भारतीय बालिका अरिहा को लेकर जर्मन राजदूत से मिला जैन प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली । लगभग दो वर्ष से जर्मनी के बाल संरक्षण गृह में रहे रही तीन वर्षीय भारतीय बालिका अरिहा शाह की स्वदेश वापसी को लेकर जैन समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन से मुलाकात की है और बालिका को उसके माता पिता को सौंपने की मांग की है।

जैन समुदाय के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे ने किया।प्रतिनिधिमंडल में जैन भिक्षु ब्रह्मचारी देवेन्द्र , मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग में – जैन सदस्य अवनीश जैन, श्वेतांबर जैन समुदाय के प्रतिनिधि यतिन शाह और भारतीय जनता पार्टी – दिल्ली जैन समाज की सचिव सारिका जैन शामिल रही। जैन प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि मंगलवार देर शाम जर्मन राजदूत से मुलाकात की गयी और बालिका अरिहा शाह पर हो रहे अन्याय पर चिंता प्रकट की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मुख्य मुद्दा अरिहा की स्वदेश वापसी सुनिश्चित करना रहा।