BREAKING: बस पलटने से 9 यात्रियों की मौत, 25 घायल

बस पलट जाने से कम से कम नौ यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल

गोंदिया : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस पलट जाने से कम से कम नौ यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।प्रारंभिक जानकारी के हवाले से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एमएसआरटीसी बस ‘शिव शाही’ 36 यात्रियों को लेकर भंडारा से गोंदिया जिले की ओर जा रही थी, लेकिन एक अन्य वाहन से आगे निकलने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। यह दुर्घटना सदाकरजुनी तहसील के दाव्वा गांव में घटी।

घायल यात्रियों को ले जाया गया है अस्पताल


उन्होंने बताया कि करीब साढ़े 12 बजे हुई इस दुर्घटना में नौ यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है।


पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया।


कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।
शिंदे ने गोंदिया के जिलाधिकारी से बात की और निर्देश दिया कि सभी घायल यात्रियों को उचित इलाज और चिकित्सीय देखभाल प्रदान की जाए।एक बयान में उनके हवाले से कहा गया कि जरूरत पड़ने पर उन्हें विशेष उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया जाना चाहिए और इसका खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

घायल यात्रियों का इलाज निजी अस्पतालों में किया जाना चाहिए : फडणवीस
निवर्तमान सरकार में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में फडणवीस ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो घायल यात्रियों का इलाज निजी अस्पतालों में किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने गोंदिया के जिलाधिकारी से भी कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो घायलों को इलाज के लिए नागपुर ले जाने की व्यवस्था करें।’’ फडणवीस ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत पहुंचाने के प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]