कोरबा, 30 नवंबर । कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में संचालित डीएवी पब्लिक विद्यालय गेवरा के 49 छात्रों का नेशनल खेल स्पर्धा में चयन हुआ है। इन छात्रों ने अंडर 17 वॉलीबॉल स्पर्धा, अंडर 14 रोलर स्केटिंग, ताइक्वांडो, एथलीट, बॉक्सिंग स्केटिंग खेल के राज्य स्तरीय स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन से नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है।
डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2 दिसंबर से न्यू दिल्ली नोएडा के खेलगांव में आयोजित की जाएगी। तीन दिनी इस राष्ट्रीय स्पर्धा में 9 शिक्षक विपिन बिहारी, वेदिका साहू, कृष्णा श्रीवास, भुनेश्वर साहू, सुरेंद्र कुमार मतवाले, प्रहलाद प्रधान, लक्ष्मी साहू, मनीष साहू व खुशबू सिंह के साथ चयनित छात्र-छात्राएं दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
डीएवी पब्लिक विद्यालय एसईसीएल के चेयरमैन एस.के. मोहंती, श्रेया महिला मंडल की अध्यक्ष, प्रभारी प्राचार्य सविता शर्मा ने चयनित छात्रों से बेहतर खेल प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। इनके रवाना होने से पहले सभी ने चयनित छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने प्रेरित किया।
[metaslider id="347522"]