CG BREAKING : अब कृष्णा फाइनेंस पर ठगी का आरोप, पुलिस ने भेजा नोटिस

 जांजगीर चांपा I ओम सिटी चांपा में संचालित फ़्लोरा मैक्स ने हजारों लोगों को चुना लगा दिया। ऐसी ही एक फर्जी कंपनी सक्रिय है जो लोगों को अपने जाल में फंसा रही है। ओम सिटी में ही एक कृष्णा फाइनेंस के नाम से कार्यालय संचालित है, जो पुलिस की नजर में संदिग्ध है। चांपा पुलिस ने कृष्णा फाइनेंस चांपा को लगभग 12 बिंदुओं पर आधरित नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

ओम सिटी में ही कृष्णा फाइनेंस के नाम से संचालित इस कार्यालय से लोन दिलाने का दावा किया जाता है। यह फाइनेंस कंपनी के आरबीआई से संबंधित होने का कोई प्रमाण कार्यालय में नहीं है। कार्यालय में बैठे डायरेक्टर कृष्ण कुमार बरेठ ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ फाइनेंस कंपनी के जरिए लोन दिलाने का मध्यस्थता करता है।

ऐसी स्थिति में कृष्णा फाइनेंसका कार्यकाल खोलकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देना उचित नहीं है। इस संबंध में चांपा पुलिस ने कृष्णा फायनेंस को 12 बिंदुओं में नोटिस भेजकर पूछा है आखिर किस आधार पर कृष्णा फाइनेंस का कार्यकाल संचालित किया जा रहा है। फाइनेंस कंपनी में उसकी नियुक्ति और कंपनी का आरबीआई से कन्सर्ट होने सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।

ओम सिटी में संचालित कृष्णा फाइनेंस के खुद को डायरेक्ट बताने वाले कृष्ण कुमार बरेठ को 12 बिंदुओं में नोटिस भेजकर जानकारी मांगी गई है। जानकारी मिलने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • डा. नरेश पटेल, थाना प्रभारी, चांपा
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]