घूंघट में मरीज बनकर अस्पताल पहुंची महिला IAS ..फिर कर्मचारियों की जो क्लास ली

फिरोजाबाद। मरीजों को होने वाली असुविधाओं के संबंध में कई शिकायतें मिलने के बाद, फिरोजाबाद की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर कीर्ति राज ने घूंघट ओढ़कर एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारी उन्हें पहचान नहीं सके। वहीं, उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी दवाओं के साथ‌ काफी खामियां मिली। डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम सदर को रामगढ़ क्षेत्र के दीदामई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विषय में अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी। विशेष तौर पर कुत्ते काटे के इंजेक्शनों के मरीज परेशान घूम रहे थे। मंगलवार को एस डी एम सदर कीर्ति राज अचानक अपनी गाड़ी को दूर खड़ा करके घुंघट निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साधारण मरीज की तरह पर्चा बनवाकर पहुंची।

उपस्थित स्टाफ द्वारा उनके साथ भी वही व्यवहार किया गया जो आम मरीज के साथ किया जा रहा था।‌ कुत्ते काटे इंजेक्शन की शिकायत सही पाई गई बाद में जब स्वास्थ्य कर्मियों को पता लगा कि वह एसडीएम हैं तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। एसडीएम द्वारा उपस्थिति रजिस्टर चेक किया गया उसमें अधिकांश लोग अनुपस्थित थे। उन्होंने दवाओ के स्टॉक को चेक किया‌‌ जिसमे ‌काफी दवाइयां एक्सपायरी भी पाई गई।

अस्पताल परिसर में काफी गंदगी और अनियमितता पाई गई। लेवर रुम और शौचालय में गंदगी पाई गई। एसडीएम‌ ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर ‌उपस्थिति रजिस्टर के हिसाब से स्टाफ नहीं मिला और उनके द्वारा जन सेवा भावना से कार्य नहीं किया जा रहा था। निरीक्षण में मिली खामियों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सेवाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट सदर कृति राज ने कहा, “दीदा माई स्वास्थ्य केंद्र के संबंध में मुझे शिकायत मिली थी कि कुत्ते के काटने के बाद लोग वहां पर इंजेक्शन लगाने के लिए सुबह 10 बजे से इंतजार कर रहे थे लेकिन डॉक्टर वहां मौजूद नहीं थे। मैं वहां गुमनाम रूप से घूंघट में गई थी, डॉक्टर का व्यवहार उचित नहीं था… दवाओं का स्टॉक था, लेकिन उनमें से अधिकांश की अवधि समाप्त हो चुकी थी। वहां पर साफ-सफाई भी नहीं रखी गई, इंजेक्शन भी सही ढंग ले नहीं लगाए जा रहे थे…इन सब पर हम कार्रवाई करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]