Election Campaign Launch : अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में लॉन्च किया इलेक्शन कैंपेन, जानें क्या कहा…

AAP Election Campaign Launch: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर बहुत कम वक्त बचा है. अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. लिहाजा राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से भी बड़ा कदम उठाया गया. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में लोकसभा चुनाव का कैंपेन लॉन्च किया. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे। 

क्या बोले अरविंद केजरीवाल


पिछले कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां पर कुछ योजनाओं के साथ-साथ रैलियों को भी संबोधित किया है. लोकसभा चुनाव अभियान की लॉन्चिंग के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें पंजाब से एक दो नहीं बल्कि 13 सासंद चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्ट की सरकार नहीं बल्कि जनता की सरकार है. जनता ने चुनकर हमें यहां बड़ी जिम्मेदारी दी है और मान सरकार लगातार अपने वादों को पूरा कर रही है. 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]