कोरबा, 06 मार्च I प्रार्थी लव कुमार जायसवाल निवासी कोडगार थाना पसान जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था की स्वयं का आजाद चौक पर किराना दुकान वह निवास दोनों एक ही मकान में है जहां पर मैं अकेला रहकर किराना दुकान का संचालन करता हूं। दिनांक 04 .03.2024 को मेरे दुकान में रमेश गोड़ आकर मारपीट और गल्ले में रखे 2500 रुपये को लेकर वहां से भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना पसान में अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 454,380,323 भा.द.वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले से वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया ।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नेहा वर्मा के मार्गदर्शन व sdop कटघोरा पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पसान उप निरी नवल साव को ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने हेतु सख्त दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ।
गिरफ्तार आरोपी:- राजेश गोड पिता तेजूराम गोड निवासी दुल्लापुर बनखेता पारा चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबाI
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी पसान उप निरीक्षक नवल साव एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश गोड पिता तेजूराम गोड निवासी दुल्लापुर बनखेता पारा चौकी कोरबी थाना पसान जिसे बारीकी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
[metaslider id="347522"]