Rahul Gandhi की न्याय यात्रा का गुना में प्रवेश, जीप में सवार होकर रोड-शो

गुना । अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा ने सोमवार को गुना की सीमा में प्रवेश किया। शहर में खुली जीप में सवार होकर रोड-शो करने के बाद अपनी गाड़ी से रुठियाई, साडा कालोनी होते हुए राघौगढ़ पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे।राघोगढ़ राहुल गांधी कुछ देर में पहुंचेंगे। यहां रोड शो करने के बाद बीनागंज होते हुए ब्यावर पहुंचेंगे, जहां शाम को किसान संवाद होगा। इसके बाद वे बीनागंज की ओर रवाना हो जाएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। इसी क्रम में चार मार्च की सुबह न्याय यात्रा ने बदरवास, म्याना होते हुए गुना जिले की सीमा में प्रवेश किया।

गुना और अशोकनगर जिले के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा म्याना में राहुल गांधी की अगवानी की गई है। इसके बाद यात्रा गुना पहुंची, जहां बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल के एबी रोड स्थित कार्यालय से राहुल गांधी खुली जीप में सवार हुआ, जिसके बाद रोड-शो शुरू हुआ। यह जज्जी बसस्टैंड ओवरब्रिज तक चलेगा, जहां से राहुल अपनी गाड़ी में सवार हो जाएंगे। यहां से रुठियाई, साडा कालोनी पहुंचेंगे और राघौगढ़ बसस्टैंड पर जनसभा होगी। इसके बाद राहुल बीनागंज की ओर रवाना हो जाएंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने बताया कि कल न्याय की यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता जयराम नरेश, पूर्व मंत्री व विधायक जयवर्धन सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आदि नेता साथ हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]