NTPC प्लांट में घुसे चोर, पुलिस पहुंची तो कर दी फायरिंग, जवाबी कारवाई में…

पटना I बिहार में अपराधी और बदमाश किस्म के लोगों का मनोबल सातवें आसमान पर है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराध से जुड़ी कोई खबर निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके बाढ़ से निकलकर सामने आया है। यहां रैली इंग्लिश के पास मौजूद एनटीपीसी के अंदर से तांबे का केबल चोरी करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों को एनटीपीसी थाना की पुलिस ने अरेस्ट किया है औरआगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

लेकिन, इसमें रोचक बात यह है कि जब इनलोगों को अरेस्ट करने पुलिस पहुंची तो इनलोगों ने जमकर गोलियां बरसाई। दरअसल, एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर प्लांट से कॉपर केबल चोरी करने वाले गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान हथियार से लैस पेशेवर अपराधियों ने पुलिस टीम पर कई चक्र गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायिरंग की। गोलीबारी के बीच पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर गोली चलाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपित नाबालिग हैं। दोनों के पास से 150 केजी कॉपर केबल का बंडल मिला है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]