प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च

शहडोल ।  जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन 23 फरवरी से 03 मार्च तक आॅनलाइन आवेदन किया जायेगा। आनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदक 24 फरवरी से 05 मार्च तक पावती डाउनलोड कर मूल दस्तावेजों का केंद्रों में सत्यापन करा सकेंगें। प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 मार्च 2024 को पारदर्शी रेंडम पद्धिति से आॅनलाइन लाटरी आयोजित कर आवेदकों को स्कूल का आवंटन किया जायेगा। चयनित आवेदक 11 मार्च से 19 मार्च 2024 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश करा सकेंगे।

इसी प्रकार द्वतीय चरण में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी और रिक्त सीटों को 21 मार्च को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा। द्वितीय चरण में 22 मार्च से 26 मार्च तक स्कूलों की चाॅइस अपडेट की जा सकेगी।। 28 मार्च को द्वितीय चरण की आॅनलाइन लाॅटरी द्वारा स्कूलों का आबंटन किया जायेगा। द्वितीय चरण में लाॅटरी में चयनित आवेदन 30 मार्च से 05 अप्रैल 2024 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश ले सकेंगें। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सरी में प्रवेश हेतु आवेदक की आयु न्यूनतम 03 वर्ष, केजी 1 में प्रवेश हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 04, केजी 2 में प्रवेश हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 05 वर्ष, एवं कक्षा 1 मे प्रवेश हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 06 वर्ष रखी गयी है।