ट्यूनीशिया ने 75,000 अवैध प्रवासियों को इटली में प्रवेश करने से रोका

ट्यूनिस । ट्यूनीशिया ने 2023 में 75,000 से अधिक अवैध प्रवासियों को भूमध्य सागर के रास्ते इटली में प्रवेश करने की कोशिश करने के दौरान रोका। यह जानकारी निजी रेडियो स्टेशन मोज़ेक एफएम ने दी।

मोज़ेक एफएम ने ट्यूनीशिया के नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हौसेमेद्दीन जबली के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह 2022 की संख्या से दोगुनी से ज्यादा है। वर्ष 2022 में ट्यूनीशियाई तटों से इटली जाते समय 35,000 से ज्यादा अप्रवासियों को गिरफ्तार किया गया था।