आबकारी विभाग की कार्यवाही : 35 लीटर कच्ची महुआ शराब और लाहन 3 हजार किलो जब्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़,24 फरवर  आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश और  उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रायपुर अनिमेष नेताम एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमति सोनल नेताम  के मार्गदर्शन में सरसीवा के आबकारी टीम ने कच्ची महुआ और महुआ लाहन को जप्त किया। बकारी टीम को सूचना मिली कि ग्राम सलोनीकला सबरया डेरा में महानदी के किनारे भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है  तथा आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है l सूचना की  पुष्टि होने पर आबकारी टीम के साथ ग्राम सबरया डेरा में पहुंचे।

महानदी के किनारे पानी में 02 सफेद रंग के डिब्बा में, प्रत्येक में 10 -10लीटर एवम 01नीले रंग के डिब्बा में 15 लीटर कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब को  जब्त किया गया l महुआ लाहन जो की जूट के बोरे के अंदर पालीथीन में भरकर एवम प्लास्टिक की झिल्ली में प्रत्येक में भरी 30-30 किलोग्राम के 100 नग कुल मात्रा 3000 किलोग्राम  को जब्त किया गया l कच्ची महुआ शराब को कब्जा में लिया गया एवम विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गयाl अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च)34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है l यह कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक  विपिन पाठक , सुरक्षा गार्ड लोचन साहू तथा ड्राइवर रामदुलार पटेल  का विशेष योगदान रहाl

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]