बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी सीधे स्टेट कंट्रोल रूम से होगी

लखनऊ । यूपी बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी सीधे स्टेट कंट्रोल रूम से होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के हर कक्ष की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर तथा राउटर लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग से की जाएगी। 22 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में आठ हजार दो सौ पैंसठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें दो सौ पचहत्तर परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील एवं चार सौ छाछठ परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है।