कैलारस कस्बे के जडेरू गांव में एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा विराट खेलते हुए पानी से भरे टब में गिर पड़ा, बच्चा 10 मिनट का संघर्ष करता रहा। इस बीच स्वजन की नजर पड़ी तो अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया।
मुसीबत यह थी कि कैलारस की 108 एंबुलेंस खाली नहीं थी, प्राइवेट में आक्सीजन नहीं थी। जिसके स्वजन के सामने जिला अस्पताल तक बच्चे को परेशानी हो गई। दूसरी 108 एंबुलेंस सबलगढ़ में है जो 22 किमी दूर थी। तब सबलगढ़ की 108 एंबुलेंस को काॅल लगा और चालक से बात हुई। स्वजन ने अपनी समस्या बताई तो चालक गोविंद सिंह जादौन ने घटना की गंभीरता को भांपते हुए अपने जिला प्रभारी राहुल सागर से बात की और वहां से परमिशन मिलते ही चालक ने स्वजन को आश्वस्त कर दिया कि गाड़ी 15 मिनट में ही आपके पास पहुंच रही है।
तब स्वजन ने राहत की सांस ली और बिना समय गंवाए चालक गोविंद जादौन अपने ईएमटी महेंद्र सिंह धाकड़ के साथ मात्र 15 मिनट में सबलगढ़ से कैलारस अस्पताल पहुंच गए और तत्काल बच्चों को पायलट के द्वारा अपनी गोद में उठाया गया और गाड़ी में शिफ्ट कराकर आक्सीजन लगाया। कैलारस से जिला अस्पताल मुरैना में बच्चे को सब कुशल आइसीयू में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने उसे गंभीर स्थिति देखते हुए मुरैना से ग्वालियर रेफर कर दिया।
[metaslider id="347522"]