अज्ञात लोगों ने मासूम बच्ची को जबरन कार में बिठाया और अगवा कर ले गए, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे के भीतर बच्ची को सकुशल बरामद कर 9 सदस्यों को किया गिरफ्तार

सीहोर। जिले के इछावर कस्बे में स्थित ग्राम डुंडलावा से से कुछ अज्ञात लोगों ने साल साल की मासूम बच्ची को जबरन कार में बिठाया और अगवा कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और 24 घंटे के भीतर बच्ची को शिवपुरी के मायापुर ग्राम से सकुशल बरामद करने के साथ गिरोह के 09 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह ने वारदात करते वक्त एक महिला और बच्चे को भी साथ रखा था, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उनसे पूछताछ में अन्य जिलों में हुई इस तरह की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

यह है घटनाक्रम

इछावर पुलिस को विवेचना के दौरान पता चला कि घटनास्थल के पास एक दिन पहले रात मे रुके थे। दूसरे दिन ग्राम डुन्डलावा से नाबालिक को पानी देने के बहाने बुलाकर कार में बिठा कर अपहरण कर ले गए थे, उनके साथ कार में एक महिला और एक छोटा बच्चा भी था, जिससे आमजन को अपहरण की शंका न हो। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता प्राप्त कर पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि एक सदिग्ध जो घटना स्थल पर देखा गया था, जिसके प्रदेश के विभिन्न थानो मे अपहरण की वारदात को अन्जाम देने के आपराधिक रिकार्ड प्राप्त हुए। जिसकी कड़ी में पुलिस ने उक्त संदिग्ध की संपूर्ण जानकारी एकत्रित की। इस तरह पुलिस टीमों द्वारा घटनाक्रम के सम्पूर्ण साक्ष्य व कड़ी को एक दूसरे से जोडा जिसमे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कार का दिखना, वारदात के एक दिन पूर्व सदिग्धों का घटना स्थल पर मौजूद होना एव पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से मिली अज्ञात लोगो के हुलिए के जानकारी जिसके आधार पर सीहोर पुलिस टीम ने घटना स्थल से 500 किलोमीटर दूर जिला शिवपुरी के मायापुर गांव से ग्राम डुंडलावा से सात साल की मासूम नाबालिग को बरामद करने के साथ गिरोह के सभी सदस्यो को दबिश देकर हिरासत में लिया। गिरोह में शामिल सभी सदस्य शातिर अपराधी हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न जिलों के थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी दयाराम के विरुद्ध देवास, राजगढ में अपहरण एवं मानव तस्करी के प्रकरण हैं एवं एक प्रकरण में न्यायालय से सजा हुई हैं। उक्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है,

गिरोह में शामिल यह नौ सदस्य गिरफ्तार

अपहरणकर्ता गिरोह में तिवारी कंजर पिता नात कंजर उम्र 30 साल निवासी पीपलरावा जिला देवास, राहुल पिता चिमन मालवीय उम्र 20 निवासी खेडावत थाना सिलसिलाई जिला शाजापुर, सुनिल उर्फ रिन्कू पिता गणेश कन्जर उम्र 28 साल निवासी मायापुर शिवपुरी, आजाद सिह पिता रामजी कन्जर उम्र 38 साल निवासी मायापुर शिवपुरी, धऱमराज पिता सरविन कजर उम्र 55 साल निवासा मायापुर जिला शिवपुरी, शाहरुख पिता अकबर उम्र 25 साल निवासी बाबडिया थाना इछावर जिला सीहोर, दयाराम पिता हरिशंकर उम्र 46 साल निवासी खेडावद थाना थाना सलसलाई जिला शाजापुर, इकरा पति शाहरुख उम्र 20 साल निवासी बाबडिया थाना इछावर जिला सीहोर और मागीबाई पति राहुल कन्जर उम्र 18 साल निवासी खेडावद थाना थाना सलसलाई जिला शाजापुर शामिल थे।