Accident News :तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, कार सवार छह लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

उज्जैन । आगर रोड पर घट्टिया के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। इंदौर निवासी परिवार नलखेड़ा में मां बगलामुखी माताजी के दर्शन करने के लिए जा रहा था।

घायलों को जिला अस्‍पताल भेजा

जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि इंदौर के भेरूनाला क्षेत्र में रहने वाला गगन, राजेश्वरी, अभिजीत, कविता व दो अन्य रविवार को इंदौर से नलखेड़ा मां बगलामुखी माताजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

घट्टिया के समीप तेज रफ्तार कार पलटी

घट्टिया के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार में सवार सभी छह लोगों को राहगीरों ने उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती किया गया है। वहीं अन्य को प्राथमिक उपचार दिया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]