PM Modi Visit: आज पीएम मोदी मध्यप्रदेश में, आदिवासी समुदाय को देंगे 7300 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2024 में आज रविवार को पहली बार मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इस साल की उनकी यह ऐसी पहली यात्रा होगी. वे झाबुआ जिले के गोपालपुरा में आदिवासी समुदाय से रूबरू होकर प्रदेश के एक बड़े वर्ग को साधने का प्रयास करेंगे.

इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही आदिवासियों और महिलाओं के लिए कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री जिले में 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. राज्य भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने बताया कि गोपालपुरा में होने वाले सम्मेलन में देश भर से आदिवासी हिस्सा लेंगे. उनकी इस यात्रा को लोकसभा चुनाव की तैयारी के हिस्से के तौर पर भी देखा जा रहा है.

लोकसभा चुनाव से पहले इस साल राज्य में मोदी की यह पहली यात्रा होगी. राज्यों में सबसे अधिक मध्य प्रदेश में आदिवासियों के छह लोकसभा सीटें आरक्षित हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य की आहार अनुदान योजना के तहत लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी देंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]