महिला शिक्षक ने घर में लगाई फांसी, मरने से पहले बेटे को फोन कर चाय पीने बुलाया था

भोपाल । कोलार थाना इलाके के सिर्डीपुरम में रहने वाली सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक ने घर में फांसी लगा ली। घटना शुक्रवार रात की है। आठ माह में पहले उनके पति और फिर बेटी की बीमारी से मौत होने के बाद वह अवसाद ग्रस्त हो गई थीं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग कायम करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

नहीं मिला सुसाइड नोट

कोलार थाना पुलिस के मुताबिक 52 वर्षीय संध्या पाठक सरकारी स्कूल में शिक्षक थीं। उनका बेटा अक्षय एक निजी फर्म में काम करता है। शुक्रवार शाम को अक्षय को उसकी मां ने फोन किया और चाय पीने के लिए घर आने को बोला। रात करीब आठ बजे अक्षय घर पहुंचा, तो मां को फांसी के फंदे पर लटका पाया। मां को फंदा काटकर नीचे उतारने के बाद अक्षय ने डाक्टर को घर बुलाया। डाक्टर ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

पति-बेटी के निधन से दुखी थी

पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आठ माह पहले संध्या पाठक के पति मनमोहन पाठक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पति की मौत के गम से वह उबर भी नहीं पाई थीं, तीन माह पहले कालेज में पढ़ने वाली उनकी बेटी की ब्लड कैंसर से मौत हो गई थी। उसके बाद से वह बेहद दुखी रहने लगी थीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]