KORBA : स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से ठेकाश्रमिको को मिला लाभ

कोरबा, 10 फरवरी I डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व के संयंत्र परिसर स्थित कैन्टीन में 73 वां कर्मचारी राज्य बीमा निगम स्थापना दिवस के अवसर सहायक निदेशक कृते चिकित्सा अधीक्षक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के द्वारा दिनांक 09.02.2024 को समय प्रातः 10ः30 बजे, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता (टीएसएस) आशीष श्रीवास्तव के आतिथ्य में एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम के चिकित्साधिकारी डाॅ. विनय सिंह, डाॅ. रवि कुमार के उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ हुआ।
 

चिकित्सा शिविर में आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर चिकित्साधिकारियांे का स्वागत किया गया एवं अपने उद्बोधन में कहा की इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कोरबा के सभी संयंत्रो में नियमित रूप से होना चाहिए जिसका लाभ ठेका श्रमिकों को मिल सके एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सके। इस शिविर में उपस्थित संयंत्र के 155 ठेका श्रमिकों की सुक्ष्म जाॅच कर उन्हे दवाॅईया प्रदान की गई।

कार्यक्रम का संचालन कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता देवी शंकर राय, मुख्य रसायनज्ञ सह वरि. कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार, संरक्षा अधिकारी टीपी सिंह, चिकित्साधिकारी अभिषेक रामटेके, सहायक अभियंता हेमलता गुरूपंच उपस्थित थे।