MP Budget Session 2024 : इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ

भोपाल। आज के विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन है। आज अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है। इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कांग्रेस विधायक के एक सवाल पर सरकार ने जबाव देते हुए लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

 कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी के सवाल पर मंत्री निर्मला भूरिया ने जवाब देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 18 से 21 साल की महिलाओं को जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 से 21 साल की महिलाओं को लाडली बहना योजना से जोड़ने का एलान किया था। जिसे लकेर कांग्रेस विधायक ने सवाल लगाया था जिसके बाद महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा में ये जानकारी दी।