Madhya Pradesh Morena Blast: मध्य प्रदेश के मुरैना में आधी रात को जोरदार विस्फोट हुआ. अचानक से घर हिलने लगे और देखते ही देखते तीन घर ढह गए. मकान के गिरने से दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. घटना के तुरंत बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट चुकी है. अब तक 2 शवों को बरामद कर लिया गया है.
देर रात मुरैना में ब्लास्ट
वहीं, रेस्क्यू टीम को आशंका है कि और भी लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है. यह घटना सोमवार देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है.
घटना पर जानकारी देते हुए मुरैना के CSP ने बताया कि यह घटना रात के करीब 12-1 बजे घटी है. हम रेस्क्यू कर रहे हैं और जल्दी से जल्दी रेस्क्यू पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें जैसे ही सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे. 5-6 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और अभी भी समय लगेगा. अब तक 2 डेड बॉडी मिली है और दो लोगों के फंसे होने की संभावना है.
वहीं, घटना के बाद पुलिस प्रशासन विस्फोट के कारणों का पता करने में जुटी हुई है. जांच के लिए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नेतृत्व में एक टीम भी गठित की गई है. जानकारी के अनुसार, देर रात एक शख्स के घर में ब्लास्ट हुआ और घर में अचानक से आग लग गई. इस आग की चपेट में अन्य दो मकान भी आ गए. अचानक से तीन घर ढह गए. राकेश राठौर के घर में ब्लास्ट हुआ. घटना में राकेश राठौर की पत्नी विद्या राठौर और बेटी पूजा राठौर की मौत हो गई.
[metaslider id="347522"]