इंदौर। अरबिंदो अस्पताल में शिशु की सिकड़ी आहार नली का दूरबीन पद्धति से इलाज करके दुरुस्त किया गया है। दरअसल, एक महीने के बच्चे की आहार नली में विकृति आने से वह सिकुड़ गई, जिससे बच्चा ठीक से फीड नहीं कर पा रहा था। दूध पिलाने पर वह बाहर आ जा रहा था। बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे अरबिंदो अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां पीडियाट्रिक गेस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट डा. सुमित सिंह की निगरानी में उसे रखा गया। सेम्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. महक भंडारी ने बताया कि लगभग एक सप्ताह की अथक कोशिशों के बाद बच्चे की हालत सुधरी, तब उसका दूरबीन से आपरेशन कर सिकुड़ी आहार नली को दुरुस्त करने का फैसला किया गया।
इतने छोटे बच्चे का इस पद्धति से पहली बार इलाज
हालांकि यह प्रक्रिया जोखिम भरी थी और सेंट्रल इंडिया में इतने छोटे बच्चे की सिकुड़ी आहार नली को दूरबीन से दुरुस्त करने की ऐसी कोशिश पहले कभी नहीं हुई थी। बच्चे की जान बचाने के लिए सेम्स के डाक्टरों की टीम ने बेहतर प्रयास किए। आपरेशन के कुछ दिन बाद बच्चे की आहार नली सामान्य रूप से काम करने लगी। कुछ दिन बच्चे को डाक्टर की निगरानी में रखा गया और पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।
[metaslider id="347522"]