मणिशंकर और उनकी बेटी को घर खाली करने का नोटिस, प्राण प्रतिष्ठा के विरोध में सुरन्या ने रखा था व्रत

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और उनकी बेटी सुरन्या अय्यर को रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी (आरडब्ल्यूए) ने घर खाली करने का नोटिस दिया है। सुरन्या ने राममंदिर के विरोध में तीन दिन का व्रत रखा था। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह जानकारी दी थी। पिता-पुत्री जंगपुरा में रहते हैं।

जंगपुरा आरडब्ल्यूए ने नोटिस में कहा, हम ऐसे बयानों को पसंद नहीं करते, जो मोहल्ले की शांति को भंग करें या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएं। यदि आपको लगता है, राममंदिर का विरोध जायज है, तो आप ऐसी कॉलोनी में चले जाएं, जहां लोग ऐसी नफरत के प्रति आंखें मूंद लेते हैं। आरडब्ल्यूए ने कहा, सुरन्या ने सोशल मीडिया पर जो कहा, वह अशोभनीय था। याद रखें कि अभिव्यक्ति की आजादी निरपेक्ष नहीं हो सकती है।

सुरन्या बोली, हम सोसायटी में नहीं रहते


सुरन्या ने एक पोस्ट में कहा कि वह उस कॉलोनी में रहती ही नहीं हैं, जहां आरडब्ल्यूए ने घर खाली करने का नोटिस दिया है। उन्होंने नोटिस मिलने से भी इन्कार किया है। वहीं, मणिशंकर अय्यर ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]