एसईसीएल की खुलीखदान मानिकपुर का 50 लाख टन कोयला उत्पादन से लक्ष्य सिर्फ ढाई लाख टन पीछे

0.चालू वित्त वर्ष में 2.50 लाख टन का लक्ष्य, दीपका माइंस के विजिट पर पहुंचे सीएमडी ने देखा माइन प्लान

कोरबा,01 फरवरी। South Eastern Coalfields Limited एसईसीएल कोरबा एरिया की खुलीखदान मानिकपुर का 50 लाख टन कोयला उत्पादन से लक्ष्य पाने अबढाई लाख टन की जरूरत है। वित्तवर्ष की समाप्ति में 60 दिन का समय बचे होने से मानिकपुर खदान कालक्ष्य हासिल होने का भरोसा भी है।मगर एसईसीएल प्रबंधन के लिए197 मिलियन टन कोयला उत्पादनका लक्ष्य चुनौती बना हुआ है। यहीकारण है कि मेगा प्रोजेक्ट माइंस काएसईसीएल मुख्यालय के अफसरों कोदौरा शुरू हो गया है। दीपका माइंस केविजिट पर पहुंचे सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा ने माइन प्लान को देखा।ओबी खनन पैच पर भी पहुंचे।

एसईसीएल South Eastern Coalfields Limited कोरबा एरिया कीमानिकपुर व सराईपाली खुली खदानेंहैं। मानिकपुर खदान को 52.50 लाखटन का लक्ष्य मिला है। मानिकपुरमाइंस का 50 लाख टन कोयलाउत्पादन हो चुका है। अब 2 लाख 50हजार टन कोयला उत्पादन कीजरूरत है, जिसे 60 दिनों के भीतरहासिल करना होगा। मानिकपुर खदानने अभी तक 49.45 लाख टनकोयले का डिस्पैच और 91.77 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर हटा लियाहै। एसईसीएल मानिकपुर सब एरियाके अधिकारियों को यह भरोसा है किचालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक52.50 लाख टन के लक्ष्य को हासिलकर लेंगे। एसईसीएल प्रबंधन कीचिंता का कारण मेगा प्रोजेक्ट खदानोंके अभी के लक्ष्य से पीछे होना है।एसईसीएल दीपका खदान का कोयलाउत्पादन लक्ष्य 40 मिलियन टन है।

एसईसीएल मानिकपुर खदान के अधिकारी व कर्मचारी

South Eastern Coalfields Limited:सामूहिक प्रयास से लक्ष्यहोगी हासिल: एचके प्रधानमानिकपुर के सब एरिया मैनेजरएचके प्रधान ने बताया कि वित्तवर्ष की समाप्ति से पहले मानिकपुरखदान 52.50 लाख टन कोयलाउत्पादन लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।खदान के सभी कर्मियों के सामूहिकप्रयास से ही 50 लाख टन कोयलाउत्पादन पूरा कर लिया है। खानप्रबंधक जीपी कुम्हार ने कहा किटीम भावना से काम करते हुएउत्पादन लक्ष्य हासिल करेंगे।