बिलासपुर। ट्रेनों के माध्यम से अवैध रूप से गांजा की तस्करी लगातार की जा रही है। तस्करी के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं। लिहाजा रेलवे पुलिस लगातार ट्रेनों में अवैध गांजा, हथियार और प्रतिबंधित सामानों की तस्करी पर निगरानी कर रही है। ट्रेनों और रेलवे स्टेशन में सघन जांच कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बिलासपुर जीआरपी को सूचना मिली थी कि एक युवक प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर हावड़ा की छोर की ओर खड़ा है। जो संदिग्ध लग रहा है।
मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने तत्काल युवक की घेराबंदी की। युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने मशक्कत के बाद उसे धर दबोचा। उसके सामानों की तलाशी लेने पर बैग में 10 किलो अवैध गांजा मिला। जिसे जप्त कर लिया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपी युवक गोपाल सिंह पिता विष्णु सैनी 29 वर्ष निवासी ग्राम राल मथुरा उत्तरप्रदेश को हिरासत में ले लिया गया है। जिसके खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
[metaslider id="347522"]