व्यावसायिक दुकानों की होगी नीलामी, जिला पंचायत द्वारा निर्मित है 18 दुकान



कोरिया 17 जनवरी 2024/
 जिला पंचायत कोरिया द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय के समीप छिन्दडांड में निर्मित 18 दुकानों की नीलामी 30 जनवरी को जिला पंचायत कार्यालय में सुबह 11 बजे की जाएगी। जिला पंचायत कोरिया से मिली जानकारी के अनुसार छिन्दडांड में 3.40 बाई 5 मीटर पर व्यवसाय हेतु भूतल एवं प्रथम तल पर निर्मित दुकानों की मासिक किराया ढाई हजार रखी गई है साथ ही महिलाओं, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, महिला स्व सहायता समूह को प्राथमिकता दी गई है।

भूतल की ऑफसेट दर 3 लाख 19 हजार 966 तथा प्रथम तल की 2 लाख 13 हजार 310 रूपए दर तय की गई है। जानकारी के मुताबिक अमानत राशि एफडीआर/ बैंक ड्राफ्ट/टीडीआर ही मान्य होगा, नगद राशि स्वीकार नहीं की जाएगी। अलग-अलग दुकानों की बोली हेतु पृथक-पृथक अमानत राशि जमा करना अनिवार्य होगा। अमानत राशि नीलामी प्रकाशन सूचना तिथि से लेकर 25 जनवरी तक कार्यालयीन समय में जमा की जा सकेगी। नीलामी की अन्य शर्तें की जानकारी जिला पंचायत कोरिया के पंचायत शाखा से प्राप्त की जा सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]