निरहुआ और आम्रपाली के कार्यक्रम में बवाल, तातापानी महोत्सव में दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां, कार्यक्रम में देर से पहुंचने पर नाराजगी

बलरामपुर-रामानुजगंज,17 जनवरी । जिले के तातापानी महोत्सव में भोजपुरी सिंगर-एक्टर और यूपी बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली के कार्यक्रम में जमकर बवाल हो गया। दरअसल निरहुआ देर से पहुंचे थे और कार्यक्रम जल्द खत्म कर दिया। इससे नाराज बड़ी संख्या में दर्शकों ने हंगामा कर कुर्सियों को तोड़ दिया।

आयोजित 3 दिवसीय संक्रांति परब के अंतिम दिन भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने भी अपनी शानदार परफॉरमेंस दी। आम्रपाली और निरहुआ को देखने भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। दोनों कलाकारों ने स्टेज पर एक-से-बढ़कर एक गाने गाए, जिस पर लोग झूमते रहे।

तातापानी महोत्सव में अंतिम दिन भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी अदाकारा आम्रपाली दुबे के कार्यक्रमों को लेकर व्यापक प्रचार किया गया था। दोनों झारखंड से लगे सीमांत क्षेत्र में खासे लोकप्रिय हैं। उन्हें देखने-सुनने हजारों लोग पहुंचे थे। दिनेश लाल निरहुआ देर से मंच पर पहुंचे और प्रशासन ने 10.30 बजे से पहले ही कार्यक्रम समाप्त करा दिया, जिससे लोग भड़क गए और कुर्सियां तोड़ दीं।

मंगलवार को तातापानी महोत्सव में ट्राइबल फैशन वॉक का भी आयोजन किया गया। जिसमें मॉडल्स ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दिखाते हुए शानदार कपड़े और परंपरागत ज्वेलरी पेश की। 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक 3 दिवसीय तातापानी महोत्सव मेला देखने के लिए छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्य झारखंड, बिहार, ओडिशा और उत्तरप्रदेश से भी लोग पहुंचे थे।

3 दिवसीय तातापानी महोत्सव का समापन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि आने वाले दिनों में इसे और बेहतर बनाया जाएगा। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि तातापानी का विकास भी होगा और महोत्सव की गरिमा भी बढ़ेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]