टेमरी में 151 क्विंटल धान जब्त, सहायक समिति प्रबंधक को नोटिस

बेमेतरा ,16 जनवरी  धान खरीदी केन्द्र टेमरी में धान की गुणवत्ता को लेकर की जा रही शिकवा-शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उप पंजीयक सहकारी संस्थाये बेमेतरा को जाँज करने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारी ने 15 जनवरी (सोमवार) शाम 6.30 बजे समिति के धान उपार्जन केन्द्र टेमरी में श्रीमती पल्लवी मेश्राम, सहकारिता विस्तार अधिकारी वि.ख. नवागढ़, सी. के. सोनी, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग शाखा नांदघाट एवं दुष्यंत मारकण्डेय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को जाँच हेतु भेजा।

अधिकारियों ने अमरकांत एवं गजरतन बंजारे द्वारा लाये गये धान की गुणवत्ता, नमी को परखा। जाँच में पाया गया कि धान 21.6 प्रतिशत व 17.9 प्रतिशत नमी है। धान के भरे बोरो में से कुछ बोरो के धान का सैम्पल, नमूना हेतु निकाला गया जो की खराब व गुणवत्तायुक्त नहीं पाया गया है। अमरकांत 52.80 क्वि धान एवं गजरतन बंजारे 98.80 क्वि. धान किस्म सरना कुल 151.60 क्वि. कुल 379 बोरी धान को जप्त कर समिति को सुपुर्द किया गया है। वहीं गजरतन बंजारे, सहायक समिति प्रबंधक, सेवा सहकारी समिति मर्यादित टेमरी, पंजीयन क्रमांक 1253 विकासखंड. नवागढ़, जिला-बेमेतरा (छ०ग०) के विरूद्ध छ०ग० सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]