Vedant Samachar

बदल गया अडानी की इस कंपनी का नाम, क्या आप पर भी होगा असर

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : अडानी समूह की कंपनी एग्री बिजनेस लिमिटेड ने कंपनी का नाम बदलने के साथ ही अपने बिजनेस को एक्स्पेंड करने की प्लानिंग शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार एग्री बिजनेस लिमिटेड आने वाले दिनों में रसोई में यूज होने वाले खाद्य पदार्थों के उत्पादन पर फोकस करेगी.

अडानी समूह ने अपनी फास्ट मूविंग कंज्यूमर ग्रुप (FMCG) की कंपनी अडानी विल्मर का नाम बदल दिया है. इस बारे में अडानी समूह की ओर से बताया गया कि कंपनी के नाम को बदलने को लेकर शेयरधारकों से मंजूरी ली है, जिसके बाद इस कंपनी का नाम बदलकर एग्री बिजनेस लिमिटेड कर दिया है.

आपको बता दें इस रीब्रांडिंग का उद्देश्य कंपनी की पहचान को इसी मुख्य व्यावसायिक गतिविधियों और कृषि-व्यवसाय उद्योग में भविष्य की विकास संभावनाओं के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं अडानी समूह की ओर से बताया गया है कि कंपनी का नाम एग्री बिजनेस लिमिटेड करने से साफ होगा कि कंपनी कृषि और खाद्य क्षेत्र में काम करती है.

Agri बिजनेस लिमिटेड
अडानी समूह की कंपनी एग्री बिजनेस लिमिटेड ने कंपनी का नाम बदलने के साथ ही अपने बिजनेस को एक्स्पेंड करने की प्लानिंग शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार एग्री बिजनेस लिमिटेड आने वाले दिनों में रसोई में यूज होने वाले खाद्य पदार्थों के उत्पादन पर फोकस करेगी.

ये भी पढ़ें : KBC 16: बेटे के बालों से परेशान मां ने अमिताभ बच्चन से की शिकायत, बिग बी ने ऐसे सुलझाया झगड़ा

अडानी ग्रुप के इस फैसले के पीछे सरकार द्वारा आम बजट में उठाए गए इनकम टैक्स में छूट के सुधार को देखकर लिया गया फैसला माना जा रहा है, जिसके जरिए कंपनी फूड डिमांड को पूरा करेगी. इसके अलावा अडानी ग्रुप अब अपने एक्सपेडिशन में बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करेगी और साथ ही इसके लिए 2022 में लाए गए IPO से हुई इनकम का यूज किया जाएगा.

FY24 की दूसरी तिमाही में कमाया मुनाफा
इससे पहले अडानी इंटरप्राइजेज ने अक्टूबर 2024 में अडानी विल्मर के साथ अपने फूड और FMCG बिजनेस को अलग करने की प्लानिंग को कैंसिल कर दिया था, जिसके पीछे बताया गया था कि न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (MPS) के अनुपालत का हवाला दिया गया था.

वहीं फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में अडानी विल्मर को सालाना आधार लाभ और शुद्ध लाभ में नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन कंपनी ने FY24 की दूसरी तिमाही में 313 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया. जो कि अभी तक का सबसे बड़ा मुनाफा है.

Share This Article