मुंबई : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर अमिताभ बच्चन के अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं. कभी अपने सफर को लेकर भावुक नजर आने वाले अमिताभ बच्चन अचानक शो में बच्चे आते ही बच्चे भी बन जाते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन का एक नया रूप देखने मिला, जब वो केबीसी के मंच पर मां-बेटे के बीच का प्यारा सा झगड़ा सुलझाते हुए नजर आए.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15 सीजन पूरे हो चुके हैं, फ़िलहाल इस शो का 16वां सीजन टीवी पर ऑन एयर हो रहा है. जो भी कंटेस्टेंट ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड जीतकर हॉटसीट पर बैठ जाता है, उससे बात करते हुए अमिताभ बच्चन उसके परिवार के एक सदस्य बन जाते हैं और यही वजह है कि कई बार ये कंटेस्टेंट और उनके परिवार वाले बड़े ही हक से अमिताभ बच्चन के सामने अपनी बात रखते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट की मां ने सीधे बिग बी से अपने बेटे की शिकायत करते हुए कहा कि ये अपने बाल कटवाता ही नहीं. मां की शिकायत सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें : गुंडे बदमाशों पर लगातार कार्यवाही,5 बदमाश जिला बदर, आज एक और पर भी कार्रवाई
दरअसल हॉटसीट पर बैठे हुए कंटेस्टेंट के बाल देखते हुए अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि सर ये हेयर स्टाइल आपकी बड़ी गजब की है. बिग बी से तारीफ सुनने के बाद कंटेस्टेंट ने शरमाते हुए कहा कि सर, दरअसल मेरा कोई स्टाइल नहीं है. मैं सजने-संवरने में ज्यादा इंटरेस्ट लेता ही नहीं, आज तक न तो मैंने बालों को कंघी किया है, न ही उनमें तेल लगाया है. जब मैं कहीं बाहर जाता हूं, तब सिर्फ सिर घुमा लेता हूं. ये कहते हुए वो कंटेस्टेंट सिर हिलाने लग जाते हैं. उनको अचानक से सिर घुमाता हुआ देख अमिताभ बच्चन ने उन्हें रोकते हुए कहा कि धीरे से सिर हिलाइए, खोपड़ी अलग न हो जाए.
मां ने की शिकायत
जब ऑडियंस में बैठीं कंटेस्टेंट की मां देखती हैं कि अमिताभ बच्चन उनके बेटे की आदत को बढ़ावा देते हुए उसे बढ़िया कह रहे हैं और साथ में ये भी सलाह दे रहे हैं कि वो अपने बालों को तेल लगाए. तब बीच में ही टोकते हुए वो कहती हैं कि सर, इसके बालों के चक्कर में घर में रोज लड़ाई होती है. ये अपने बाल कटवाता ही नहीं है. मां सीधे अमिताभ बच्चन से शिकायत कर रही हैं, ये देखकर बेटा भी बिग बी के सामने तुरंत अपनी सफाई पेश करता है. वो कहता है कि सर, घर में बालों की वजह से ही कलेश होता है. एक दिन जब मैं सो रहा था, तब मम्मी ने एक साइड के बाल ही कट कर डाले थे. मां-बेटे के इस झगड़े को सुलझाते हुए आखिरकार अमिताभ बच्चन बेटे को ही नसीहत देते हुए नजर आए.
जानें क्या बोले अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने बेटे से कहा कि भाईसाहब, आप अपने बालों को कटवा लीजिए. अपनी मां को निराश मत कीजिए. उन्होंने सार्वजनिक रूप से बोला है आपको. अब तो पूरी दुनिया जान गई कि आप बाल नहीं काटते.