DRDO ने सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो का किया सफल परीक्षण, समुद्री लड़ाई में भारत होगा मजबूत

नेशनल डेस्क । भारतने सोमवार को ओडिशा (Odisha) में बालासोर के तट से लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्‍टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) का को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से भारतीय नौसेना के लिए हथियार प्रणाली विकसित की जा रही है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. डीआरडीओ का कहना है, “सिस्टम को टॉरपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक एंटी-सब मरीन वारफेयर क्षमता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]