रायगढ़,12 जनवरी । कल दिनांक 11/01/2024 की रात्रि तहसीलदार लैलूंगा एवं थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा अवैध धान के परिवहन एवं संग्रहण को लेकर ग्राम भ्रमण किया जा रहा था । इसी दरम्यान ग्राम केसला में पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 ए.एन.-6511 तथा सीजी 13 एल-5980 में परिवहन हो रहे धान को चेक किया गया । दोनों पिकअप वाहन के चालक संतोष भगत, ग्राम खैरबहार एवं सुरज सिदार निवासी ग्राम खार लैलूंगा से धान परिवहन के संबंध में धान मंडी का टोकन या कोई अन्य वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया,
जिस पर दोनों वाहन चालकों के द्वारा धान के संबंध में कोई भी कागजात नहीं होना बताए । पिकअप क्रमांक सीजी 13 ए.एन.-6511 में 50 बोरी तथा सीजी 13 एल-5980 में 55 बोरी अवैध धान होना पाये जाने पर दोनों वाहनों से कुल 105 बाेरी धान मय वाहन थाने लाया गया । थाना लैलूंगा में अनावेदक वाहन चालकों पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर टीआई लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा खाद्य निरीक्षक को सूचना दी गई है ।
[metaslider id="347522"]