ख्वाजा के उर्स पर दरगाह का जन्नती दरवाजा खुला

अजमेर । राजस्थान में अजमेर स्थित विश्वप्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का जन्नती दरवाजा शुक्रवार सुबह खोल दिया गया। अजमेर में गरीब नवाज के 812 वें उर्स के मौके पर छह दिनों के लिए जन्नती दरवाजे को परम्परागत तरीक़े से खोला गया। इस दरवाजे से निकलकर जियारत के लिए अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी।

जन्नती दरवाजे के दीदार और इसमें से निकलकर जियारत करने के लिए लम्बी कतार पूरी रात प्रतीक्षा करती रही और आज तड़के आस्ताना खुलने के साथ जैसे ही दरवाजा खुला दुआ में हाथ उठ गये। जन्नती दरवाजे पर होड़ का आलम बना रहा। दरगाह कमेटी के कार्मिकों ने पुलिस के सहयोग से मोटे रस्सों के जरिए भीड़ को नियंत्रित किया।

रजब माह का चांद आज नजर आ गया तो जन्नती दरवाजा खुला रहेगा। अन्यथा इसे खिदमत के समय बंद कर दिया जायेगा और फिर शनिवार से छह दिनों के लिए खोला जायेगा। अजमेर शरीफ में उर्स की रौनक धीरे धीरे बढ़ रही है। उर्स का समापन बड़े कुल के छींटों के साथ होगा।