जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की होगी बैठक

स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग- स्वच्छ भारत मिशन सबके संगश् के साथ आगे बढ़ता कोरिया

कोरिया 11 जनवरी I कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छ भारत मिशन विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक 12 जनवरी शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभा में आयोजित की गई है।
सदस्य सचिव जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने  लोक स्वास्थ्य ,यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग, कृषि,  महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा  पंचायत, समाज कल्याण विभाग, आदिवासी विकास विभाग को बैठक में उपस्थित होंगे।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने स्वच्छता को लेकर जिले को कचरा मुक्त बनाने के अभियान छेड़े हुए हैं।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत साफ-सफाई के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। भोजन के पहलर हाथ साफ करना, घर, परिसर व कार्यालयों को साफ रखने के लिए जनभागीदारी अभियान भी चलाया जा रहा है। आम लोगों को खुले मैदान में शौचालय से बचने व घर शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग स्वच्छ भारत मिशन आपके संग‘ के तहत जागरूकता भी जरूरी है।