थाना कोनी पुलिस टीम द्वारा निजात अभियान के तहत आबकारी एक्ट बड़ी कार्यवाही

03 प्रकरण में 03 आरोपियों के कब्जे से कुल 83 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पेश

बिलासपुर,11 जनवरी I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में दिनांक 11.01.2024 को थाना कोनी की सयुक्त पुलिस टीम बनाकर थाना कोनी क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई, मुखबिर सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम जलसों में दबिश देकर माधव सूर्यवंशी के कब्जे से 25 लीटर लक्ष्मी सूर्यवंशी के कब्जे से 30 लीटर एवम अजय वर्मा के कब्जे से 28 लीटर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब उपरोक्त आरोपियो से कुल जुमला 83 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 24,900 रुपए पृथक-पृथक जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक 03 प्रकरण आबकारी अधिनियम धारा- 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, सउनि अशोक चौरसिया, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक मनीष जायसवाल, राकेश साहू, महादेव कुजूर, सूरज कुर्रे, संजय गोस्वामी, सोमप्रकाश भार्गव, रमेश टंडन का सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपीगण:-
(1) माधव प्रसाद सूर्यवंशी पिता स्व अमरनाथ सूर्यवंशी उम्र 40वर्ष साकिन आवासपारा नहरीभाठा जलसों, थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)

(2) लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी पिता फेकूलाल उम्र 47 वर्ष साकिन बजरंग मोहल्ला जलसो साकिन जलसों थाना कोनी जिला बिलासपुर(छ.ग.)

(3) अजय वर्मा पिता ऋषि वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी धुरीभाठा जलसों ,थाना कोनी जिला बिलासपुर(छ.ग.)