मामूली विवाद के बाद युवक को मारे थे चाकू, तीन हफ्ते बाद मौत

भोपाल। भोपाल के टीटी नगर थाना इलाके में स्थित रंगमहल चौराहे के पास बाइक में कट मारने के विवाद के बाद तीन युवकों ने बाइक सवार पर चाकू से हमला कर दिया था। 21 दिसंबर की शाम हुई इस घटना के बाद से ही घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार तड़के युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के समय वह अपने पिता को घर से लेने निकला था। युवक की मौत के बाद पुलिस इस मामले में हत्या की धारा बढ़ा रही है। टीटीनगर पुलिस के मुताबिक राहुल लोखंडे ज्ञानेश्वर मंदिर के पास जवाहर चौक में परिवार के साथ रहता था। राहुल पेंटिंग ठेकेदारी करता था। उनके पिता भी यही काम करते हैं। 21 दिसंबर को राहुल अपने पिता परसराम को एक स्थान से घर लाने के लिए रोशनपुरा से बाइक से जा रहा था।

कट मारने का विरोध करने पर मारे थे चाकू

राहुल के भाई दीपक लोखंडे ने बताया कि रंगमहल चौराहे के पास राहुल बाइक को मोपेड सवार तीन युवकों ने कट मारते हुए ओवरटेक करने का प्रयास किया। दोनों गाड़ियों के बीच मामूली भिड़ंत हो गई, इसके बाद आरोपित वाहन चालक और राहुल के बीच मामूली कहा-सुनी हुई। बाद में राहुल बाइक से आगे की ओर चल दिया। आरोपितों ने कुछ ही दूरी पर दोबारा उसकी बाइक को आगे जाकर रोक लिया और सरेराह उससे मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से राहुल की पीठ और कमर के नीचे दो गहरे वार किए। इससे वहां खून में लथपथ होकर गिर गया था।

पुलिस चौकी के पास हुई थी घटना

घटना स्थल से करीब पचास मीटर की दूरी पर पुलिस की चौकी है, वहां मौजूद पुलिसकर्मी मदद के लिए आते, तब तक आरोपित भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने ही राहुल को जेपी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे हमीदिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार तड़के उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]