नगर निगम सभापति और निगमायुक्त के प्रोफाइल फोटो लगाकर मांगे रुपये

देवास। प्रदेशभर के नगरीय निकायों के सभी महत्वपूर्ण कामों के लिए बने ई नगर पालिका पोर्टल पर सायबर अटैक के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। पोर्टल से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के फोटो व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां चोरी कर हैकर्स ने डार्क वेब पर अपलोड कर दी है।

दूसरी तरफ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के फोटो व नाम सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के जरिए दूसरे देशों के नंबर से व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर रुपये मांगने का मामला भी सामने आया है। देवास के नगर निगम आयुक्त और नगर निगम सभापति के साथ भी यही हुआ। आयुक्त ने मामले में एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई का निवेदन किया है।

सायबर अटैक से अटके कई काम

पिछले कुछ दिनों से ई नगर पालिका पोर्टल पर सायबर अटैक के कारण निगम सहित अन्य नगरीय निकायों के कई महत्वपूर्ण काम अटके हुए हैं। इधर बुधवार को नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा और नगर निगम सभापति रवि जैन के फोटो व अन्य जानकारी वाले व्हाट्सएप प्रोफाइल भी सामने आए। व्हाट्सएप के प्रोफाइल में फोटो व नाम तो अधिकारी व जनप्रतिनिधि के थे लेकिन नंबर किसी अन्य देश के थे। इन नंबरों से अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग-अलग संदेश भी भेजे गए।

एसपी को भी मामले की श‍िकायत

बाद में दोनों ही जिम्मेदारों ने मामले को संज्ञान में लिया और आयुक्त ने पत्र लिखकर एसपी को शिकायत भी की। निगम सभापति रवि जैन ने बताया कि उनका वाट्सएप का डिस्प्ले पिक्चर व नाम लगाकर लोगों को संदेश भेजे गए हैं। अन्य देश के नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने लोगों को वाट्सएप संदेश भी भेजे। आयुक्त के फोटो का उपयोग भी इसी प्रकार के संदेश के लिए किया गया। बाद में आयुक्त द्वारा एसपी को की गई शिकायत में बताया कि नगर निगम के महापौर, सभापति, आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों की फोटो व नाम का उपयोग कर अन्य नंबर से लिंक भेजकर राशि की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

अमेजन पर एपल कोड की मांग

सभापति रवि जैन ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोगों को संदेश भेजकर अमेजन पर 10 एपल कोड भेजने की मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि 1 एपल कोड की कीमत 1 हजार रुपये होती है, इसके अनुसार अज्ञात व्यक्ति द्वारा संदेश भेजकर 10 रुपये की मांग एपल कोड के रूप में की गई।

ये संदेश नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को गए हैं। इस संबंध में जैन को जैसे ही अधिकारियों ने बताया उन्होंने तुरंत नंबर को वाट्सएप पर रिपोर्ट किया। इसके बाद अपने नंबर से सभी को अलर्ट किया कि किसी को रुपये ना दें। अन्य कोई मांग करे तो सूचना दें। निगमायुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि उनके फोटो व नाम का उपयोग होने की जानकारी सामने आने के बाद शिकायत की गई है। संबंधितों को इस संबंध में सचेत भी किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]