ईलाज के रुपये की जरूरत होने का झांसा देकर एक लाख रूपए से अधिक की धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज

बिलासपुर,10 जनवरी। कोतवाली क्षेत्र में ईलाज के रुपये की जरूरत होने का झांसा देकर एक लाख 20 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गोंडपारा राजाराम मंदिर के पास रहने वाले अनुपम शुक्ला ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 28 दिसंबर की शाम उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि वे मरीज को लेकर रायपुर आए हैं।

अस्पताल में ईलाज के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की जरूरत बताई। अनुपम ने फोन करने वाले को अपना जीजा समझ लिया। इसके बाद उन्होंने हड़बड़ी में बताए खाते में एक लाख 20 हजार रुपये जमा करा दिए। बाद में उन्हें अपनी गलती समझ में आई। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]