हरदोई ,06 जनवरी । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गाहा नदी पर बना करीब चार दशक पुराना पुल गिर गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक डंपर पुल के ऊपर से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोगों को मामूली चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। पुल टूटने से कई गांव का संपर्क तहसील से टूट गया है। ग्रामीणों को अब कई किलोमीटर लंबा सफर तय कर तहसील पहुंचना पड़ेगा. ग्रामीणों का कहना है कि वो प्रशासन से कई बार इस जर्जर पुल की मरम्मत के लिए शिकायत कर चुके थे, लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया जिसके चलते यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई. यह पुल चार दशक पुराना है और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिलग्राम के गंगा नदी के राजघाट पर जाने वालों के लिए दूसरा रास्ता है. जबकि आने वालों के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है।
[metaslider id="347522"]