ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, DIG ने आरोपी जवानों को किया बर्खास्त, जानें पूरा मामला..

ग्वालियर। ग्वालियर में अड़ीबाजी कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा (Online Cricket Satta) खिलाने वालों से 23 लाख रुपए वसूलने वाले एसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को पुलिस विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर डीआईजी ने तीनो को बर्खास्त कर दिया है। सितंबर 2023 में तीनों पुलिस कर्मियों ने मिलकर बंदूक की नोक पर सट्टेबाज से फ्लैट के अंदर 23 लाख रुपए वसूल किए थे। जिसका खुलासा होने पर तीनों आरोपी पुलिसकर्मी फरार हो गए थे। जिन पर पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित भी किया हुआ है।

दरअसल, सिरोल थाना क्षेत्र के एमके सिटी के फ्लैट में सितंबर 2023 की देर रात क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सट्टेबाजों से डरा धमकाकर गन प्वाइंट पर गोला का मंदिर थाना में पदस्थ एसआई मुकुल यादव, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राहुल यादव और आरक्षक विकास तोमर ने 23 लाख 15 हजार वसूलने के बाद अपने बैंक खातों में रूपए डलवाए थे।

ये चीजें हुई जब्त

उसी दिन सिरोल थाना पुलिस ने फ्लैट में छापामार कर 15 सट्टेबाजों को पूर्व में गिरफ्तार कर 31 मोबाइल, 2 लैपटॉप और 2 करोड़ का हिसाब किताब जप्त किया था। तब पता चला था कि तीन पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई नहीं करने के नाम पर सट्टेबाजों से 23 लाख रुपए वसूल किए थे। इस बात का पता लगने पर तीनो पुलिसकर्मी अंडर ग्राउंड हो गए।

एसपी के आदेश पर तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसकी तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी की गई। विभागीय जांच पूरी हो जाने के बाद तीनों को दोषी पाया गया। इसके बाद डीआईजी कृष्णावेणी देशावतू ग्वालियर रेंज ने जांच की बात तत्काल प्रभाव से तीनों को बर्खास्त कर दिया। वही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि तीनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]