नववर्ष पर कांग्रेस नेता ने दूध महोत्सव के जनक एवं मिल्क क्लब ऑफ़ राजस्थान के फाउंडर जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों जगहों पर दूध महोत्सव का किया गया आयोजन

Maan Singh

जयपुर, 1 जनवरी । नव वर्ष की संध्या बेला पर सांगानेर के कांग्रेस नेता, दूध महोत्सव के जनक एवं मिल्क क्लब ऑफ़ राजस्थान के फाउंडर जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज
के नेतृत्व में दर्जनों जगहों पर दूध महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लोगों से दारु की जगह दूध पीकर नव वर्ष की शुरूआत करने की अपील की और सभी
को दूध पिलाया गया ।


कांग्रेस नेता जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा की दूध महोत्सव की सर्वप्रथम शुरूआत मैनें ही राजस्थान विश्वविधालय का अध्यक्ष रहने के दौरान की थी जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , तत्कालीन जिला
कलैक्टर , एस पी व कई मंत्री व विधायक भी शामिल हुए थे और सभी ने इसकी काफी सराहना की और प्रदेश ही नहीं पूरे देश में इस स्वच्छ परम्परा का जोशीले अन्दाज में स्वागत किया पुष्पेन्द्र भारद्वाज अपनी इस शुरू की गई।
पहल से खुश है कि चलो आज के इस वेस्टर्न संस्कृति के दौर में भी लोग अपनी भारतीय संस्कृति और शैली के साथ हैँ और अपने नये साल की शुरुआत दारु से
ना कर के दूध के साथ करते हैँ ।


सांगानेर विधानसभा में विभिन्न जगह दूध महोत्सव का आयोजन किया गया मुख्य कार्यक्रम सी टी एस बस स्टैंड सांगानेर पर किया गया जहां हजारों लोगों ने दूध पीकर नव वर्ष की शुरुआत की जहां कार्तिकेय भारद्वाज , मुकेश बागड़ी , कमलेश गुर्जर ,कैलाश जोशी, वैभव शर्मा, मनोज मीणा , सियाराम शर्मा , महिला ब्लॉक अध्यक्ष इंदु शर्मा ,कमलेश जांगिड़ आदि लोगों ने जनता से दारू की जगह दूध से नव वर्ष की शुरुआत करने की अपील करी वहीं तेजा जी के मंदिर कल्याणपुरा पर पार्षद शंकर बाजडोलिया के द्वारा दूध महोत्सव का आयोजन किया गया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]