दुर्ग,01 जनवरी। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी में छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला सबसे आगे है. यहां अक्सर लोग ट्रैफिक रूल्स तोड़ते नजर आते हैं। यहां शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से 10 हजार जुर्माना वसूला जाता है। बावजूद इसके लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं. बात अगर आंकड़ों की करें तो पिछले 12 महीने में 45 हजार से अधिक लोगों ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है. इस बार भी जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक ट्रैफिक पुलिस विभाग ने करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला है।
दुर्ग जिले में साल 2023 में दुर्ग ट्रैफिक पुलिस की ओर से करोड़ों का चालान काटा गया है। लोगों के अवेयरनेस को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार काम कर रही है. फिर भी लोग सुधरना नहीं चाह रहे हैं। लोगों की लापरवाही के कारण हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बारे में ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि, “अभी भी कई लोग ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे है. कोई हेलमेट नहीं पहनता, तो कई लोग नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से बाज नहीं आते हैं. चौक चौराहों पर प्वाइंट लगाकर लोगों को समझाइस भी दी जाती है. इसके बाद सख्ती बरतकर कार्रवाई भी की जा रही है. नाबालिग वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
[metaslider id="347522"]