जबलपुर। भारत में एकबार फिर कोरोना के मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है, इसे लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद अब जबलपुर में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हो गई है। नए मरीज की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि नार्वे से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव आई है।
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कोरोना के मामलों को लेकर चिंता जताई थी और गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए थे। वहीं केंद्र ने भारत में जेएन.1 वैरिएंट का मामला सामने आने और कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के बीच राज्यों से लगातार निगरानी बनाए रखने को कहा है। इसके अलावा आगामी त्योहार, छुट्टियों से पहले केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर उन्हें कोविड संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।
[metaslider id="347522"]