ईयू, ब्रिटेन, श्रीलंका, पेरू के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है भारत, UK के साथ 13 दौर की वार्ता पूरी

भारत यूरोपीय संघ (ईयू), ब्रिटेन, श्रीलंका और पेरू के साथ साल के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत कर रहा है। भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement) वार्ता औपचारिक रूप से 17 जून, 2022 को फिर से शुरू की गई थी।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा,

बातचीत में 23 नीतिगत क्षेत्र/अध्याय शामिल हैं। अक्टूबर, 2023 तक छह दौर की बातचीत हो चुकी है

ब्रिटेन के साथ 13 दौर की बातचीत पूरी

ब्रिटेन के साथ 13 दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है और बातचीत का अगला दौर जनवरी, 2024 में होगा। इसमें कहा गया

भारत-श्रीलंका आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते (ईसीटीए) पर बातचीत 30 अक्टूबर से एक नवंबर, 2023 तक कोलंबो में आयोजित 12वें दौर की वार्ता के साथ जारी है

दोनों पक्ष परिधान कोटा और फार्मास्यूटिकल्स खरीद सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा जारी रखने पर भी सहमत हुए। इसमें कहा गया है कि पेरू के साथ इस विशेष दौर की वार्ता के दौरान मूल स्थल के नियम, व्यापार सुविधा, स्वच्छता और साफ-सफाई सहित विभिन्न अध्यायों पर चर्चा की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]