KORBA NEWS : नहर में तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर गिरा, चालक को लगी गंभीर चोट…घंटो मशक्कत के बाद चालक को निकाला गया बाहर

कोरबा/ सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया बायपास नहर में तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर दस फिट नीचे जा गिरा। हादसे में चालक को गंभीर चोट लगी है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना के दौरान चालक घंटो तक वाहन में फंसा रहा। चालक की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला।

कोरबा में सड़क हादसों के दौरान लोगों के हताहत होने का दौर जारी है। सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया बायपास नहर में तेज रफ्तार एक छोटा हाथी वाहन नहर में दस फिट नीचे जा गिरा। दुर्घटना में चालक को गंभीर चोट लगी है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। हादसे के दौरान चालक घंटो तक वाहन में ही फंसा रहा जिसकी आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और रस्सी के सहारे घंटो मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। सीएसईबी पुलिस को सूचना दे दी गई है जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]