कोरबा शाखा सृष्टि महिला समिति के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में चलाया “सघन डेंगू जागरुकता अभियान”, 75 नग मच्छरदानी का किया गया वितरण

कोरबा, 20 दिसम्बर I श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए हमारे कोरबा शाखा सृष्टि महिला समिति के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सघन डेंगू जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।

कोरबा शाखा सृष्टि महिला समिति के द्वारा अब तक 05 ग्रामो में जागरुकता अभियान के साथ – साथ कुल 150 नग मच्छरदानी का वितरण किया जा चुका है | इसी क्रम में गजरा बस्ती, बल्गी उपक्षेत्र में डेंगू के सघन जागरूकता अभियान चलाया गया, जहाँ कुल 75 नग मच्छरदानी का वितरण किया गया I

इस तरह, इस सत्र में गांवो तथा बस्तियों में सृष्टि महिला समिति कोरबा क्षेत्र के द्वारा कुल 225 नग मच्छरदानियों का वितरण किया गया है l

इस अवसर पर डॉ. अंजु सिन्हा के द्वारा आमजनों को डेंगू के लक्षण, बचाव तथा उपचार का संदेश दिया गया, जिसमे निम्नलिखित बातें प्रमुख रहीं :
☸ घर के आस-पास साफ पानी जमा नहीं होने दें ।
☸ सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
☸ फुल बाँह का कपड़ा पहनें ।
☸ घर के सभी कमरों की सफ़ाई के साथ ही टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज में पानी को स्थिर नहीं होने देना ।
☸ गमला, फूलदान का पानी एक दिन के अंतराल पर बदलना जरूरी है।
☸ लक्षण मिलने पर जैसे तेज बुखार, सर दर्द, बदन दर्द, मांसपेशियों तथा जोड़ो में दर्द, शरीर पर लाल चकते, जी मिचलाना और उलटी होने पर फौरन चिकित्सीय परामर्श लें ।
☸ पौष्टिक आहार का सेवन करें ।
☸ अधिक मात्रा में पानी पीएं।

इस कार्यक्रम के साथ ही क्रिसमस पर्व के शुभ सन्देश के साथ उपस्थित 20 बच्चों के साथ केक काटा गया और सभों को फ़ूड पैकेट्स तथा उपहार भी प्रदान किए गए |

इस कार्यक्रम मे श्रीमती श्वेता पन्ड्या, अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति के मार्गदर्शन में श्रीमती अनुपमा सिन्हा, श्रीमती दीप्ति प्रधान, श्रीमती संगीता मावावाला, श्रीमती प्रमिला सिंह, श्रीमती अंजु गायकवाड़, श्रीमती संगीता रॉय, श्रीमती मीनू सिंह, श्रीमती रीना रॉय, श्रीमती बीथिका मंडल, श्रीमती रूपा प्रसाद, श्रीमती संगीता ठाकुर, श्रीमती प्रतिमा बिन्द, श्रीमती मंजरी भार्गव, श्रीमती विभा शुक्ला, श्रीमती अर्चना शिंदे, श्रीमती सोनिया खूंटे, श्रीमती धनलक्ष्मी सूर्यवंशी, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती रिंकू चौधरी, श्रीमती अंजली सिन्हा, श्रीमती मीरा मिश्रा, श्रीमती आशा कुमार, श्रीमती मनोरमा शाह, श्रीमती रंजीता धामोधरण, श्रीमती वाणी बोर्रा, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, श्रीमती दिशा खंडेलवाल, श्रीमती नीतू ठाकुर, श्रीमती दीपाली बोहरा, श्रीमती अनुराधा कुमार, श्रीमती शान्ति कँवर, श्रीमती वृस्तपति मोंगरे तथा डॉ. नेहा साहू, श्रीमती अपर्णा मिर्धा की सक्रिय उपस्थिति रही |

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]