जांजगीर: लापरवाही पूर्वक मेन रोड में खड़े कियें 3 बड़े वाहनों को जप्त कर वाहन चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

जांजगीर-चांपा, 19 दिसंबर । जिला पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनों में कमी लाने के लिए तथा यातायात सुरक्षा ब्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मेन रोड/आम रोड में लापरवाही पूर्वक वाहन को खड़े कियें जाने पायें जाने पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 18.12.23 को वाहन चालक मनोज पाण्डेय द्वारा ट्रेलर वाहन क्रमांक CG-13-L-3325 को लापरवाही पूर्वक कोरबा रोड बलौदा में खड़ी कर दिया गया था जिसे आने-आने वाले लोगो को परेशानी हो रही थी, ट्रेलर वाहन को जप्त कर वाहन चालक के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 405/2023 धारा 283 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार थाना मुलमुला क्षेत्र के रोड में वाहन चालको के द्वारा ट्रेलर वाहन क्रमांक CG-13-LA- 4011 एवं हाइवा वाहन क्रमांक CG-11 – BH-5033 को लापरवाही पूर्वक खड़ी करना पायें जाने से वाहनो को जप्त कर वाहन चालक यशवंत कश्यप के विरूद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 334/2023 तथा वाहन चालक हरिचरण केंवट के विरूद्ध अपराध क्रमांक 335/2023 धारा 283 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है, जिसे विधिवत् कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

वाहन चालक –

(01) मनोज पाण्डेय उम्र 30 साल निवासी बादजोगा थाना लोकाहा जिला रोहतास (बिहार)

(02) यशवंत कश्यप उम्र 28 साल निवासी खपरी थाना मुलमुला जिला जांजगीर

(03) हरिचरण केंवट उम्र 33 साल निवासी मुड़पार चौकी नैला थाना जांजगीर