छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : तेंदुए की खाल के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 फरार

गरियाबंद, , 19 दिसम्बर I सुधीर अग्रवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी रायपुर छ.ग.), श्रीमती एम. मर्शीबेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर एवं वरूण जैन, उप निदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में

गरियाबंद वन विभाग ने एक बार फिर तेंदुआ के खाल के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है , मुखबिर से सूचन मिलने पर वन परिक्षेत्र तौरेंगा (बफर), सर्कल गाजीमुड़ा के अंतर्गत ग्राम कोचेंगा पेट्रोलिंग केम्प के नीचे कोचेंगा गाजीमुड़ा मार्ग के बीच में 1 नग तेन्दुआ खाल की खरीदी/बिक्री करने वाले हैं की सूचना मिलते ही एण्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति बुध्दू राम पिता घासीराम, जाति गोंड, उम्र 47 वर्ष, ग्राम गाजीमुड़ा, थाना शोभा, तहसील मैनपुर, जिला गरियाबंद (छ.ग.) को 1 नग तेन्दुआ खाल के साथ पकड़ा गया एवं 02 साथी फरार हो गये। बुध्दू राम पिता घांसीराम, जाति गोंड़ को मौके से पकड़कर विस्तृत पूछताछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय तौरेंगा, मैनपुर लाया गया।

इस कार्यवाही में एण्टी पोचिंग टीम उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व के गोपाल कश्यप, सहायक संचालक उदंती, मैनपुर नोडल अधिकारी, चंद्रबली ध्रुव, उपवनक्षेत्रपाल प्रभारी अधिकारी, ल ओमप्रकाश राव वनरक्षक, चुरामन धृतलहरे, वनरक्षक, फलेश्वर दिवान वनरक्षक, राकेश सिन्हा वनरक्षक, विरेन्द्र ध्रुव वनरक्षक एवं परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत राकेश सिंह परिहार, प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा, नितेश कुमार सारथी वनपाल, तुकेश्वर यदु वनपाल, खिलेश कुमार यादव वनरक्षक, सुरज कुमार पात्र दे.वे.भो. उपस्थित थे।