संकल्प शिविर में हितग्राहियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

कोरिया । भारत शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत सोमवार को जिले के ग्राम पंचायत उमझर और जुनापारा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ में लगे एलईडी द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया एवं हितग्राहियों को केन्द्रीय पोषित योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लोगों को जानकारी दी गई, एवं हितग्राहियों से पात्रतानुसार फॉर्म भराया गया। वहीं 6 लोगों का मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा उज्जवला योजना के हेतु 4 आवेदन दाखिल किए गए। ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सुमित्रा ने बताया की उन्हें जब से अपना पक्का आवास मिला है तब से उनके जीवन स्तर में काफी सुधार आया है, वे पहले अपने परिवार के साथ कच्चे घर में रहती थी जिस वजह से उनके परिवार को विभिन्न मौसमों में अलग अलग समस्याओं का सामना करना पड़ता था बरसात में कहीं छत से पानी टपकता था तो कहीं कीड़े मकोड़ों और सांप का डर बना रहता था पर अब ‘मोदी की गारंटी‘ की वजह से उन्हें पक्का घर मिला है और वो बहुत खुश हैं