सोमवार 18 दिसंबर के लिए तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमत जारी कर दी है। अगर आप अपने वाहन से ऑफिस जाते हैं तो यह जरूर चेक कर लें की देश में आज तेल की कीमत क्या है। आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने आज भी राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है। हालांकि कुछ राज्य सरकारों द्वारा वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में बदलाव के कारण कुछ शहरों में कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है। जानिए क्या है तेल का ताजा भाव।
इन शहरों में बदली कीमत
गुड रिटर्न के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:
शहर पेट्रोल (कीमत रुपये प्रति लीटर) डीजल (कीमत रुपये प्रति लीटर)
चैन्नई 102.77 94.37
गुरुग्राम 96.96 89.83
भुवनेश्वर 103.02 94.59
पटना 107.74 94.51
लखनऊ 96.36 89.56
इन शहरों में स्थिर रही कीमत
शहर पेट्रोल (कीमत रुपये प्रति लीटर) डीजल (कीमत रुपये प्रति लीटर)
नई दिल्ली 96.72 89.62
नोएडा 96.59 89.76
जयपुर 108.48 93.72
तिरुवनंतपुरम 109.42 98.24
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.31 94.27
चंडीगढ़ 96.20 84.26
हैदराबाद 109.66 97.82
बेंगलुरु 101.94 87.89
[metaslider id="347522"]